Mission

img

our Mission

संस्थापक। पम्मी जी का ये उद्देश है की NGO के माध्यम से पम्मी महिला जागरूकता अभियान वेलफेयर फाउण्डेशन के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण को बचाना है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है रोजगार के माध्यम से लोगों को एकीकृत करना है|

इस अभियान में अपना एक कदम आगे बढ़ाकर प्लास्टिक मुक्त सैनेट्री नेपकिन के माध्यम से हर परिवार को प्लास्टिक से होने वाले संक्रमण से बचाने का संकल्प लिया और यह संस्था से वादा करती है की धीरे धीरे एक एक परिवार को एकीकृत कर के पूरे भारत देश में इस अभियान को फैलाना है और एक दिन पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना है महिलाओं की होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी जैसे । मासिक धर्म में गड़बड़ी व उस दौरान पेट में दर्द ,ऐंठन कमर दर्द, कम व ज्यादा रक्त स्राव होना लिकोरिया बच्चेदानी में सूजन व दर्द इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देना और इन बीमारियों से बचाव हेतु प्रयास इस संस्था की प्राथमिकता है (1) सैनेट्री नैपकिन प्रयोग क्यों करना चाहिए ? (2) किस तरह की सैनेट्री नैपकिन प्रयोग करना चाहिए ? इन बातो पर इस संस्था द्वारा विशेष तौर पर लोगो को जागरुक किया जाता है प्रो ,,, पम्मी जी |